रायपुर। रायपुर में प्रभावशील लाॅक डाउन कल यानी 28 सितंबर रात 9 बजे समाप्त होगा। इससे पहले जिला प्रशासन इस अहम मसले को लेकर बैठक करेगा, व्यापारियों से चर्चा होगी, शासन से परामर्श होगा, उसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा। राजधानी में लाॅक डाउन को आगे बढ़ाए जाने के विषय पर फिलहाल किसी तरह की चर्चा भी नहीं हुई है, लेकिन अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। अफवाह यह फैल रही है कि राजधानी में आगामी 14 दिनों के लिए लाॅक डाउन बढ़ाए जाने स्वास्थ्य मंत्री ने सिफारिश की है, जबकि यह बात स्वास्थ्य मंत्री ने किसी भी मंच से नहीं कही है।
बता दें कि प्रदेश के कद्दावर मंत्री और सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद अकबर ने शनिवार को जारी एक बयान में बेहद स्पष्ट कहा कि लाॅक डाउन को लेकर सोमवार को समीक्षा होगी, जिसके बाद वर्तमान व्यवस्था को समझते हुए इस पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि आम जनता की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखना शासन-प्रशासन की जवाबदारी है, लिहाजा इस बात का ध्यान रखते हुए ही कोई भी फैसला लिया जाएगा।
हालात को ध्यान में रखते हुए शासन-प्रशासन समय की प्रासंगिकता के हिसाब से इस विषय पर निर्णय लेगा, लिहाजा जन सामान्य से अपील है कि लाॅक डाउन को लेकर किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान देने की बजाय सही वक्त पर लिए गए अंतिम फैसले का इंतजार करें। जिसे अधिकृत तौर पर जारी किया जाएगा और उसकी सूचना आप तक पहुंचाई जाएगी।
शासन प्रशासन की ओर से लाॅक डाउन पर किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया है। जो भी खबर फैल रही है, वह भ्रामक जानकारी है, लिहाजा उस पर विश्वास ना करें। जैसा भी आदेश आएगा, लिखित स्वरूप में होगा और उससे आम लोगों को अवगत कराया जाएगा।
– विनीत नंदनवार, एडीएम, रायपुर।