नई दिल्ली। कोरोना महामारी से प्रभावति देशों में भारत दूसरे नंबर पर है. कोविड 19 के कारण हुई मौतों की संख्या के लिहाज से भारत तीसरे नंबर पर है. लेकिन एक राहत की खबर है कि भारत का रिकवरी रेट लगातार बेहतर होता जा रहै है.
वहीं नए संक्रमित मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही है.पिछले चौबीस घंटों में भारत में 92,043 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं वहीं 88,600 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं, वहीं 1,124 मरीजों की मौत हुई है. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 59,92,532 जबकि अब तक कुल 94,503 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है. भारत में अब 9,56,402 एक्टिव केस है जबकि 49,41,627 मरीज अब तक ठीक हो चुके है.
भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है.
– 6 जुलाई को रिकवरी रेट 60.85% थी.
– 1 अगस्त को रिकवरी रेट 64.52% थी.
– 20 अगस्त को रिकवरी रेट 73.90% थी.
– 1 सितंबर को रिकवरी रेट 76.93% थी.
-11 सितंबर को रिकवरी रेट 77.65% थी।
.- 20 सितंबर को रिकवरी रेट 79.68% थी,
– 27 सितंबर को दर बढ़कर 82.46% हो गई.
लगातार रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़ रही है वहीं मृत्यु दर कम हो रही है. भारत में 27 सितंबर को मृत्यु दर 1.58% है. वहीं भारत में जहां संक्रमण से मरीज ठीक हो रहे है वहीं एक्टिव केस यानी जिनका इलाज चल रहा है वो भी कम हो रहे हैं. 19 सितंबर को जहां 10,13,964 एक्टिव केस थे. वहीं 24 सितंबर को एक्टिव केस 9,66,382 हो गए. 27 सितंबर तक संख्या और कम हो गई और कुल एक्टिव केस की संख्या 9,56,402 हो गई. यानी हर दिन ठीक होनेवालों की संख्या बढ़ रही है और एक्टिव केस कम हो रहे है.