मुंबई। महाराष्ट्र मे कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में खुली बीड़ी और सिगरेट बेचने पर रोक लगा दी है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक जो दुकान खुली बीड़ी या सिगरेट बेचते पाए जाएंगे, उन पर पुलिस और नगर पालिका की टीमें कार्रवाई कर सकेंगी।
also read : छत्तीसगढ़ : नाली बनाने के विवाद में 2 महिलाओं की हत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक Cigarettes and Other Tobacco Products Act 2003 (Regulation of Advertising, Prohibition and Trade, Commerce, Production, Supply and Distribution) कानून के तहत बीड़ी-सिगरेट समेत सभी तंबाकू जनित उत्पादों के पैकेट पर स्वास्थ्य चेतावनी लिखना आवश्यक है। लेकिन जब लोग खुले में एक- सिगरेट या बीड़ी लेते हैं तो वे यह चेतावनी नहीं देख पाते। इसलिए सरकार ने खुले में बीड़ी- सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।
also read : ड्रग्स केस : एनसीबी की पूछताछ के दौरान तीन बार रोईं दीपिका पादुकोण… अधिकारियों को जोड़ना पड़ा हाँथ… फिर…
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से अब तक 34 हजार 761 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 9 लाख 94 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। जबकि 2 लाख 72 हजार 775 लोग अब भी कोरोना से संक्रमित हैं। कोरोना को कंट्रोल करने के लिए राज्य में अब तक 62 लाख 80 हजार लोगों के कोरोना टेस्ट हो चुके हैं।