रायपुर। राजधानी में लॉक डाउन को लेकर एक बड़ी खबर है। आज कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के आवास में आयोजित जिला कलेक्टर और प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे सहित आला अधिकारियों की बैठक होनी थी। इस बैठक में निर्णय हुआ है की लॉकडाउन अब और न बढ़ाया जाये। बल्कि सभी दुकानों को खुलने की छूट दे दी जाये।
बता दें इस खबर की पुष्टि कृषि मंत्री और रायपुर प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे ने करते हुए कहा है की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए लॉक डाउन में अब राहत देने का निर्णय लिया गया है।
आपको बता दें जिला प्रशासन ने राहत देते हुए सभी दुकानों को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलने की छूट दे दी है। इसके साथ ही रात 10 बजे तक होम डिलीवरी की जा सकेगी। और लेकिन सभी जगहों पर शासन की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।