रायपुर। शहर में देर रात बर्थ डे पार्टी के दौरान गोली चलने की जानकारी सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार घटना वीआईपी रोड स्थित एक क्लब की है, जहां बर्थडे पार्टी के दौरान वीआईपी रोड स्थित क्लब में गोली चली है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
लॉकडॉउन में राजधानी के सबसे पॉश और व्हीआईपी इलाक़े में मौजुद एक क्लब में पार्टी के बाद पार्किंग को लेकर उपजे विवाद में हवाई फ़ायरिंग हुई है। बता दें की रायपुर में लॉकडाउन होने के बाद भी बीते एक हफ्ते में ये दूसरी घटना है, जंहा सारा शहर कोरोना के कारण घरों में है। वही रसूखदारों की पार्टियों धड़ल्ले से आयोजित हो रही है। कुछ ऐसा ही मामला वीआईपी रोड स्थित शहर के पॉश इलाके में बर्थडे पार्टी आयोजित की गयी थी।
घटना को लेकर यह जानकारी बताई जा रही है कि एक क्लब में बर्थडे पार्टी का आयोजन था और उस दौरान पार्किंग को लेकर विवाद हुआ जिस पर भिलाई निवासी हितेश पटेल ने गोली चला दी। गोली चलने की जानकारी मिलते ही हवाई फ़ायर करने वाले युवक को पुलिस ने सिविल लाइन थाना सीएसपी नसर सिद्दकी और स्टाफ़ ने तत्काल पहुँच कर हिरासत में ले लिया है।
और शायद हो तो यह भी सकता था की यदि गोली नहीं चलती तो ये पार्टी लॉकडाउन के बीच भी शानदार तरीके निपट जाती और किसी को कानों कान खबर भी नहीं लगती।