भोपाल। अपनी पत्नी की बेदर्दी से पिटाई करते हुए ट्रोल हुए आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा का सच सामने आया है। दरअसल उनकी पत्नी ने उन्हें एक महिला के घर पर रंगे हाथों पकड़ लिया था। इस बात से नाराज वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का गुस्सा अपनी पत्नी पर फूट पड़ा और उन्होंने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। इस वाकये का पूरा वीडियो उनके बेटे ने बनाया और वायरल कर दिया।
दरअसल आईपीएस अधिकारी शर्मा का भोपाल की ही एक न्यूज एंकर के घर आना जाना था। इस बात की भनक उनकी पत्नी को लग गई और उन्होंने उस न्यूज एंकर के घर पर उस वक्त दबिश दी, जब आईपीएस शर्मा वहां पर मौजूद थे। आईपीएस की पत्नी ने बकायदा इस पूरे घटनाक्रम को वीडियो में रिकार्ड किया है, जिसमें पत्नी की धमक के बाद उनका गुस्सा साफ नजर आ रहा है।
https://youtu.be/x0eVGvV5F2s
9 मिनट 19 सेकंड का छापे का वीडियो
पत्नी की पिटाई करते हुए सोशल मीडिया पर तो एक वीडियो रात को जारी हुआ, लेकिन पत्नी द्वारा फ्लेट पर छापा मारने का 9 मिनट 19 सेकंड का वीडियो महत्वपूर्ण है, जिसमें पुरुषोत्तम शर्मा न्यूज एंकर के साथ फ्लेट में मौजूद हैं और उनकी पत्नी धड़धड़ाते हुए पहुंच गई, जिसमें आईपीएस शर्मा पत्नी पर बरसते हुए बाहर निकल गए। वहीं उनकी पत्नी ने न्यूज एंकर की जमकर लू उतारी और कहा कि घर में उनके अलावा और कोई मौजूद क्यों नहीं है और इस तरह अकेले मिलने का क्या मकसद हो सकता है। हालांकि न्यूज एंकर ने फोन लगाकर अफसर को भी कहा कि वे फ्लेट से चले क्यों गए, यहीं रूककर मामले को सुलझाना था।
https://youtu.be/4fcZxsr9hNg
आईपीएस शर्मा का सामने आया बयान
मैंने कोई क्राइम नहीं किया है , ये मेरे और मेरी पत्नी के बीच का यह पारिवारिक मामला है , अगर वह मुझसे इतनी नाराज हैं तो मेरे साथ क्यों रहती हैं मेरे पैसे का इस्तेमाल क्यों करती हैं? मेरे पैसों पर विदेश यात्राएं क्यों करती हैं? सेल्फ डिफेंस के तहत झूमा-झटकी का मामला है , मैंने कोई मारपीट नहीं की है। वायरल वीडियो को लेकर कहा कि मेरी पत्नी और मेरा बेटा ही बता सकते हैं कि उन्होंने वीडियो क्यों वायरल किया। मेरी पत्नी ने पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। मैं जहां जाता हूं , मेरा पीछा करती है मुझे स्टॉक करती है। मैं बहुत परेशान हूं, 2008 में भी उन्होंने मारपीट की शिकायत की थी। आज 12 साल बाद पता नहीं फिर उन्हें मुझसे क्या तकलीफ हो गई। अगर मुझसे वो इतनी दुखी थीं तो इतने साल मेरे साथ क्यों रहीं , यह मेरे लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं ।