इन दिनों पत्रकारों के ऊपर हमले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला छत्तीसगढ़ का है जहां कांकेर में पत्रकार कमल शुक्ला पर हमला हुआ था। लेकिन छत्तीसगढ़ ही अकेला राज्य नहीं है जहां पर किसी पत्रकार पर इस तरीके से हमला किया गया हो। दरअसल बिहार में चुनाव से ठीक पहले सरकार के विरोध में सवाल करने वाले पत्रकार भी अब सुरक्षित नहीं है। एक बड़े मीडिया हाउस के कैमरामैन पर आरोप लगा हैकि उसने एक छोटे पत्रकार की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उसने बिहार के मुखिया के प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार के खिलाफ सवाल कर लिया था। बस फिर क्या था प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने पर इस छोटे पत्रकार की जमकर कुटाई कर दी गई। बड़े मीडिया हाउस के कैमरामैन का नाम सौरभ कुमार है जिन पर पत्रकार अभिषेक मिश्रा को पीटने का आरोप है। इस मारपीट के बाद पत्रकार अभिषेक मिश्रा ने सोशल मीडिया के जरिए खुद पर हुए हमले की जानकारी साझा की है।