बिलासपुर। राजधानी के बाद न्यायधानी बिलासपुर को भी कल से अनलाॅक करने का फैसला किया गया है। कलेक्टर सारांश मित्तर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। रायपुर की तरह बिलासपुर में भी सुबह 8 से रात 8 बजे तक कारोबार संचालित किए जाने की छूट दी गई है, लेकिन सख्ती बरकरार रहेगी।
विदित है कि राजधानी के साथ ही न्यायधानी में भी एक सप्ताह का लाॅक डाउन किया गया था, जिसकी मियाद आज रात 12 बजे समाप्त हो जाएगी। बिलासपुर के लोग सप्ताहभर के लाॅक डाउन के बाद आज होने वाले निर्णय के इंतजार में थे, जो हो चुका है।
बिलासपुर में कल से तमाम सुविधाएं पूर्व की तरह ही बहाल हो जाएंगी, लेकिन कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।