पेंड्रा। भारत निर्वाचन आयोग की एक बड़ी बैठक आज होने वाली है, जिसमें मध्यप्रदेश के 28 और छत्तीसगढ़ के एकमात्र मरवाही विधानसभा उपचुनाव की तारीखों पर निर्णय की संभावना बनी हुई है। इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है। मरवाही उपचुनाव के लिए इस बार विधानसभा क्षेत्र में 49 मतदान केंद्र और बढ़ाए गए हैं, पूरे विधानसभा क्षेत्र में इस बाद 237 मतदान केंद्रों की जगह अब 286 मतदान केंद्र होंगे। कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव आयोग ने यह निर्णय लिया है।
भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान का ऐलान किया है, इसके साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया है कि एक बूथ में अधिकतम 1000 मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे। इस बात का ध्यान रखते हुए मरवाही उपचुनाव के लिए भी तैयारियों का दौर जारी है। प्रत्येक बूथ में केवल 1000 मतदाताओं का ही नाम शामिल किया जा रहा है।