रायपुर। कुछ वक्त पहले एम्स के ब्लड बैंक के लॉकर से रुपए चोरी होने का मामला भी सामने आया था। आज का मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है, जहां आशुतोष कुशवाहा नाम के जूनियर डॉक्टर ने अपना सामान चोरी होने की शिकायत की है। बताया जा रहा है कि नाइट ड्यूटी के बाद कमरे में आकर जूनियर डॉक्टर आराम कर रहे थे।
जब शाम को अपने लैपटॉप पर कुछ काम करना चाहा तो देखा वो तो गायब है। खोजना शुरू किया तो पता चला कि आईपैड और पर्स समेत सारे दस्तावेज भी नहीं हैं। हड़बड़ा कर उन्होंने आसपास के कमरों में देखा दोस्तों से पूछा, मगर कुछ पता नहीं चल सका।
अब इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। बीते 24 अगस्त को एम्स के ब्लड बैंक के लॉकर से 38 हजार रुपए चोरी हो गए थे। महिला नर्सिंग स्टाफ ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी, इस केस में भी जांच चल ही रही है।
दरअसल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित एम्स में एक बार फिर चोरी होने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से एम्स की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। चोर ने इस बार गोरखपुर के रहने वाले एक जूनियर डॉक्टर को अपना निशाना बनाया है।