सारंगढ़। शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के दिवंगत दिग्गज राजनेता विद्याचरण शुक्ल के निकटतम पवन कुमार केजरीवाल का आज निधन हो गया। दो दिन पहले ही कोरोना की चपेट में आने के बाद उन्हें निजी अस्पताल में दाखिल किया गया था। आज सुबह करीब 10 बजे उन्हें हृदयाघात हुआ और उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी मौत की खबर के बाद पूरे शहर में सन्नाटा पसर गया है।
सारंगढ़ शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी, नगर पालिका सारंगढ़ के एल्डरमैन एवं लायंस क्लब के डिस्टिक टाइम मैनेजमेंट के चेयर पर्सन पवन केजरीवाल का 29 सितंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी नया रायपुर के वेदांता हॉस्पिटल में उपचार के दौरान निधन हो गया, पवन केजरीवाल के निधन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के अग्रवाल समाज के विभिन्न संगठनों सहित कांग्रेस नेताओं ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है, वही पवन केजरीवाल काफी मिलन सार एवं प्रखर व्यक्तित्व के व्यक्ति थे तथा वे छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में भी सक्रियता के साथ कार्य करते थे।
दरअसल पवन कुमार केजरीवाल केवल कांग्रेस की राजनीति ही नहीं किया करते थे, बल्कि पत्रकारिता, वकालत सहित राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष होने के साथ ही सामाजिक गतिविधियों में उनका खासा दखल था। उनके असामायिक निधन पर पूर्व विधायक पद्मा मनहर ने कहा कि इस खबर से वे स्तब्ध हैं और विश्वास नहीं कर पा रही हैं।