रायपुर। राजधानी रायपुर के रावणभाठा के पास अस्थायी रूप से लगे सब्जी बाजार को सप्ताहभर के लॉकडाउन के बाद आज नगर निगम ने हटाने की कार्यवाही की। इस कार्यवाही से सब्जी कारोबारियों में भारी नाराजगी देखी गई।
सप्ताह भर के लॉकडाउन के बाद रायपुर में आज से फिर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानें खुल गई। इनमें सब्जी बाजार भी शामिल है। शहर के निर्माणाधीन अंतर्राज्यीय बस स्टैंड रावणभाठा के पास विगत दिनों से अस्थायी रूप से सब्जी बाजार लगाया जा रहा था, इसकी इजाजत नगर निगम प्रशासन द्वारा ही दी गई थी। हालांकि सूत्रों के अनुसार 22 से 28 सितंबर तक लगाए गए लॉकडाउन के पूर्व नगर निगम ने एक और निर्देश जारी किया था जिसमें अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के पास लगने वाले सब्जी बाजार को चालू सितंबर माह के अंत में यहां से हटाए जाने की बात कहीं थी। लेकिन माह को खत्म होने में आज मिलाकर दो दिन है।
लेकिन इससे पहले ही निगम प्रशासन ने यहां लगने वाले सब्जी बाजार को यहां से हटा दिया। अचानक सब्जी बाजार को हटाने पहुंचे निगम प्रशासन की इस कार्यवाही का सब्जी व्यवसायियों ने विरोध भी किया। कुछ सब्जी विक्रेताओं ने यहां तक कहा कि नगर निगम द्वारा सब्जी दुकानें यहां नहीं लगाने है इस संबंध में उन्हें कोई नोटिस नहीं दी। बिना नोटिस दिए उन्हें आज यहां से हटा दिया गया। सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि अगर उन्हें पहले से पता रहता तो वे आज ना ही मंडी से सब्जी खरीदते और ना ही इतनी दूर सब्जी बेचने यहां आते। ज्ञात हो कि यहां सब्जी बेचने वाले व्यवसायियों में कई लोग कई गांव से बेचने भी आते है जो पहले थोक सब्जी दुकानों में जाकर सब्जी खरीदते है और फिर यहां आकर चिल्हर में सब्जी बेचते है।