रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर आ रही है | खबर है कि आगामी दशहरा उत्सव एवं रावण दहन के मद्देनजर बुधवार 30 सितंबर 2020 को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विनीत नंदनवार अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रायपुर एवं लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर तथा दशहरा उत्सव एवं रावण दहन समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
ALSO READ : UNLOCK BREAKING : प्रदेश का एक और जिला कल से हो रहा अनलॉक… कलेक्टर ने जारी किया आदेश… उल्लंघन करने पर होगी ये कार्रवाई… देखे क्या रहेगा खुला क्या बंद…
बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समिति के पदाधिकारी व सदस्यों से चर्चा कर राय ली गई कि कोरोना वायरस (कोविड़ –19) महामारी के इस दौर में दशहरा उत्सव को किस प्रकार मनाया जाना है अथवा नहीं मनाया जाना है। बैठक के दौरान कुछ दशहरा उत्सव एवं रावण दहन समिति के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा कोरोना महामारी के इस दौर में दशहरा उत्सव एवं रावण दहन का कार्यक्रम नहीं मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित समस्त लोगों के द्वारा समितियों का प्रोत्साहन करते हुये प्रशंसा की गई।
ALSO READ : BREAKING : राजधानी पुलिस ने कोकिन के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार… मुंबई से हुई थी माल की सप्लाई… 1 लाख 70 हजार का माल जप्त