रायपुर। राजधानी में चोर और बदमाश आम शहरियों के लिए मुसीबत बने हैं, निजी दुश्मनी भुनाने लोग मौका तलाश रहे हैं, अपराधिक तत्व अनावश्यक उलझते हैं और मारपीट करते हैं, इनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती है, पर पुलिस ही आम शहरियों पर टूट पड़े और अपराध भी दर्ज ना किया जाए, आखिर कहां का इंसाफ है।
ताजा मामला कबीर नगर थाना का सामने आया है, जहां पर एक युवक को कबीर नगर थाना में पदस्थ सिपाहियों ने बुरी तरह से पीट दिया है। पिटाई करने वाले सिपाही नशे में धुत थे बताया जा रहा है। नशे की हालत में राहुल सिंह ठाकुर नामक युवक की उन्होंने बेदर्दी से पिटाई की है, जिससे उसके चेहरे और सिर पर गंभीर चोट के निशान स्पष्ट नजर आ रहे हैं।
https://youtu.be/7Pr4KD7aQUE
इस पूरे मामले में ध्यान देने वाली बात यह है कि युवक की शिकायत पर सिपाहियों के खिलाफ अपराध भी दर्ज नहीं किया जा रहा है, उल्टे उस युवक को धमकाया जा रहा है। जबकि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और डीजीपी डीएम अवस्थी के साथ पुलिस कप्तान ने स्पष्ट समझाया है कि प्राथमिकी दर्ज करने में किसी तरह का हीला-हवाला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गंभीर है मामला
राजधानी में बीती रात कपड़ा व्यापारियों पर अज्ञात लोगों ने तलवार से हमला कर दिया, इस मामले में भी एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही थी। इधर कबीर नगर इलाके में सिपाहियों ने ही एक युवक को बुरी तरह से मारपीटकर घायल कर दिया, उसकी शिकायत पर अपराध दर्ज नहीं किया जा रहा है। इससे साफ है कि राजधानी पुलिस को उच्चाधिकारियों के निर्देश की कोई फिक्र ही नहीं है। ऐसे में मामला काफी ज्यादा गंभीर नजर आ रहा है।