रायपुर। राजधानी में सरकारी चावल की अफरा-तफरी का बड़ा मामला सामने आया है। शासकीय उचित मूल्य की दुकान को आवंटित चावल को अधिक मुनाफा कमाने के लिए किराना स्टोर्स से बेचा जा रहा था। स्थानीय पार्षद की शिकायत पर आज खाद्य अधिकारी रीना साहू ने दबिश देकर इस मुनाफाखोरी का भंडाफोड़ किया है। मौके पर एक पिकअप में 25 – 25 प्रति किलो चावल की 116 कट्टा बरामद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक टिकरापारा इलाके के कैलाशपुरी में संचालित दुर्गा ग्रेन्स में शासकीय उचित मूल्य की दुकान के लिए आवंटित चावल की जमाखोरी सामने आई है। इस पूरे मामले में खाद्य अधिकारी रीना साहू ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि राजेश साहू उचित मूल्य की दुकान का संचालन करता है। इसके साथ ही दुर्गा किराना दुकान का भी संचालन करता है। जानकारी के मुताबिक राजेश साहू और उनके पुत्र प्रसून साहू उचित मूल्य की दुकान में बिकने वाले चावल को राशन दुकानों में बिकने वाले चावल की बोरियांें में भर कर बाहर सप्लाई करता है।
इस बात की शिकायत लगातार मिल रही है थी, आज वार्ड पार्षद मनोज वर्मा और उनके साथियों ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली में चलने वाले गाड़ी में चावल बोरी भरकर सप्लाई करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। जिसकी जानकारी खाद्य विभाग को दी गई, मौके पर पहुँचे खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दुकान का जांच किया साथ ही संचालक से बातचीत की गई। इस दौरान उचित मूल्य की दुकान में बेचने वाले चावल और बाहर सप्लाई किये जाने वाले चावल एक ही पाया गया जिसके चलते कालाबाजारी का खुलासा हुआ है।