रायपुर। रायपुर जिले को अनलाॅक किए जाने के साथ ही कलेक्टर रायपुर ने नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना लगाए जाने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत गोबरा नवापारा में जबरदस्त प्रशासनिक सख्ती नजर आई। नगर पालिका प्रशासन ने बाजार खुलने के साथ ही माॅनिटरिंग शुरू कर दी। इसकी कमान प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी नम्रता जैन ने संभाली।
प्रशिक्षु आईएस नम्रता जैन ने स्थानीय प्रशासन व पुलिस विभाग के साथ मिलकर पूरे शहर का पैदल निरीक्षण किया और जिन दुकानदारों, ग्राहकों व आम नागरिकों ने मास्क नहीं पहना था, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे थे, सैनेटाइजर का उपयोग नहीं कर रहे थे उन सभी के खिलाफ चालानी कार्यवाही की। प्रशिक्षु आईएस नम्रता जैन व प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत की सयुंक्त कार्यवाही दिन भर चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान दोनों ही अधिकारियो ने नगर के गंज रोड, सदर रोड, तर्री रोड व बस स्टैंड स्थित सब्जी बाजार का अवलोकन किया और जो भी कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करते पाये गए उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई।
https://youtu.be/yzmFZNWRhiE
इस कार्यवाही से शहर के अनलॉक के पहले ही दिन पालिका प्रशासन द्वारा सैकड़ो लोगों से लगभग 20 हजार रूपये से भी ज्यादा का चालान काटा गया। दोनों ही युवा अधिकारियो की संयुक्त कार्यवाही से कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालो के होश उड़ गए। हड़बड़ाए लोगों ने जैसे तैसे मास्क लगाना शुरू कर दिया। इस कार्यवाही से नगर के अनेको बुद्धिजीवी वर्ग ने तारीफ की और कहा की लोगों को बार बार समझाइश देने के बाद भी लोग कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे थे ऐसे मे यह कार्यवाही अत्यंत आवश्यक थी।