रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजेटिव की संख्या में पिछले दो दिनों से मामूली कमी देखी जा रही थी, इसके बावजूद प्रदेश में आज 2947 नये मरीज मिले है। प्रदेश में अब कुल पॉजेटिव का आंकड़ा 113602 हो गया है, वही प्रदेश 2836 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग भी जीती है। प्रदेश में अभी कुल सक्रिय मरीजों की संख्या देखें तो 30927 हो गयी है। जबकि आज 16 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है।
इन जिलों से मिले इतने मरीज
राजधानी रायपुर में आज 544 नये केस मिले हैं, जबकि दुर्ग में 301 नये मरीज मिले हैं। वहीं राजनांदगांव में 143, बिलासपुर में 163, रायगढ़ में 240, कोरबा में 153, जांजगीर में 159, दंतेवाड़ा में 111, बस्तर में 120 नये केस सामने आये हैं। इसके अलावा बोलाद में 67, बेमेतरा में 37, कवर्धा में 51, धमतरी में 57, बलौदाबाजार में 75, महासमुंद में 51, गरियाबंद में 51, मुगेली में 30, सरगुजा में 77, बलरामपुर में 31, जशपुर में 76, कोंडगांव में 57, सुकमा में 29, कांकेर में 65, नारायणपुर में 25, बीजापुर में 69 नये मरीज मिले हैं।
कुल 2947 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 2836 मरीज़ आज उपचार उपरांत स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए। अब राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 30927 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/nXdHHmfXTN
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 30, 2020