रायपुर। केंद्रीय कृषि बिल के खिलाफ भूपेश सरकार ने आक्रामक रूख अख्तियार कर लिया है। प्रदेश में कृषि बिल के विरोध में तैयारियां तेज हो चुकी हैं, इस सिलसिले में आज शाम 5 बजे एक बैठक आहूत की गई है, जिसमें कांग्रेस विधायक दल को आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल होंगे।
जानकारी के मुताबिक बैठक में कृषि सुधार बिल के विरोध को लेकर नई रणनीति बनाई जाएगी। कांग्रेसी शुक्रवार से किसानों के बीच जाकर रायपुर में आयोजित होने वाली किसान सम्मेलन पर चर्चा करेंगे। कृषि बिल के लिए विधानसभा के विशेष सत्र पर चर्चा की जाएगी।
विदित है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कृषि मंत्री रविन्द्र चैाबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सहित अन्य मंत्रियों ने मोदी सरकार के कृषि बिल को काला कानून बताते हुए प्रदेश में इसे लागू नहीं किए जाने की वकालत की है। इसके साथ ही प्रदेश में नया कृषि कानून बनाए जाने और लागू किए जाने की बात भी कही है।