मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को क्लीनचिट नहीं दी है। जांच एजेंसी इन तीनों अभिनेत्रियों के बयानों का मिलान कर उनकी समीक्षा कर रही है। साथ ही बॉलीवुड के कई अन्य सितारे भी एजेंसी के रडार पर हैं लेकिन किसी को भी समन जारी करने से पहले एनसीबी ठोस आधार तैयार करने में जुटी है।
एनसीबी सूत्रों के अनुसार, दीपिका, सारा और श्रद्धा ने ड्रग मामले में पूछताछ में मिलते जुलते बयान दिए हैं। इससे लगता है कि तीनों तैयारी करके पहुंची थीं। तीनों के बयान में कोई विशेष विरोधाभास नहीं होने के कारण एनसीबी अभी तक किसी नतीजे पर पहुंच नहीं पाई है। साथ ही एनसीबी ने बुधवार को साफ किया कि उसने अभी किसी को भी क्लीनचिट नहीं दी है। फिलहाल, अब तक ड्रग मामले में जिनसे भी पूछताछ की गई है, उनके बयानों की कड़ियों को जोड़कर समीक्षा की जा रही है। एनसीबी ने व्हाट्सएप चैट के आधार पर पिछले हफ्ते दीपिका, सारा और श्रद्धा समेत दीपिका की मैनेजर करिश्मा से घंटों पूछताछ की गयी थी।
मुंबई के बाहर से भी जुड़े हैं ड्रग सिंडिकेट के तार
बॉलीवुड ड्रग सिंडिकेट मामले में कुछ तार मुंबई के बाहर से भी जुड़े हुए हैं। इसलिए एनसीबी ने ऐसे लोगों के फोन सर्विलांस पर रखे हैं। हालांकि मुंबई एनसीबी की टीम ने इससे संबंधित जानकारी एनसीबी चीफ राकेश अस्थाना को दे दी है। अब उन्हें तय करना है कि किसे कौन सा काम सौंपना है। वैसे यह भी जानकारी सामने आ रही है कि जहां ड्रग कनेक्शन से जुड़े लोगों के बारे में सूचना मिली है, वहां की एनसीबी टीम को सक्रिय कर दिया गया है।
एनसीबी के 20 लोग कोरोना संक्रमित, बाहर से बुलाए गए अधिकारी
बॉलीवुड ड्रग सिंडिकेट की जांच शुरुआत से अब तक एनसीबी के 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें अधिकारी, कर्मचारी और कार चालक शामिल हैं। कोरोना संक्रमित पाए गए अधिकारी और कर्मचारी या तो होम क्वारंटीन हैं या फिर आइसोलेशन में हैं। इसलिए मामले की छानबीन के लिए अहमदाबाद, इंदौर, बंगलूरू और चेन्नई से एनसीबी के 20 अधिकारियों की नई टीम बुलाई गई है।