रायपुर। आईपीएल की शुरूआत के साथ ही राजधानी में क्रिकेट सटोरियों की सक्रियता बढ़ गई है। पुलिस भी लगातार हरकत में है और गिरफ्तारियां भी कर रही है, इसके बावजूद सटोरियों के हौसले बुलंद हैं। 19 सितंबर से शुरू हुए आईपीएल मैच के पहले दिन से सट्टा का कारोबार चल रहा है, तब से अब तक दर्जनभर से ज्यादा मामलों में धर-पकड़ हो चुकी है, लेकिन सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह आईपीएल 10 नवंबर तक चलेगा, ऐसे में बहुत हद तक संभव है कि सटोरिए भी इस समय तक अपनी सक्रियता बरकरार रखेंगे।
ताजा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जिसमें तीन सटोरियों को हिरासत में लिया गया है और लाखों के सट्टे का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को बुधवार देर रात सूचना मिली कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में सट्टा लगवाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने न्यू शांति नगर स्थित वेलकम हाइट्स के एक मकान में सट्टा खिलाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की टीम के साथ छापा मारा।
किराये पर मकान लेकर चल रहा था सट्टा कारोबार
पुलिस ने तिल्दा नेवरा निवासी आशीष कश्यप, मौदहापारा निवासी आमीर अहमद और खरसिया रायगढ़ निवासी हर्ष मित्तल उर्फ अग्रवाल को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 10100 रुपए, 8 मोबाइल, टीवी, सेट टॉप बॉक्स, केलकुलेटर और लाखों रुपए की सट्टा-पट्टी का हिसाब बरामद किया है। पता चला है कि मकान को किराये पर लिया गया था।