मुंबई. मशहूर चित्रकार केसी शिवशंकर का निधन हो गया है. उन्होंने मंगलवार को चेन्नई में 97 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उन्हें चंदा मामा के नाम से लोग जानते हैं. विक्रम बेताल की कहानियों को चंदामामा मैगजीन में चित्रित करने के बाद उन्हें देशभर में विशेष पहचान मिली. इसके अलावा उन्होंने कई कार्टून्स चित्रित किए थे. केसी शिवशंकर ने 60 से ज्यादा सालों तक उन्होंने कला के क्षेत्र में अपना योगदान दिया है.
चन्दामामा बच्चों और युवाओं पर केंद्रित एक लोकप्रिय मासिक पत्रिका थी, जिसमें भारतीय लोक कथाओं, पौराणिक और ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित कहानियां प्रकाशित होती थीं.केसी शिवशंकर के निधन की खबर सुनते ही बेंगलुरु के पूर्व पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने अपनी बीते पलों के यादें ताजा की, जब बच्चे बड़े होकर चंदामामा पढ़ते थे. उन्होंने ट्वीट कर कहा- केसी शिवशंकर को श्रद्धांजलि, जिनका कल निधन हो गया. 60 से 1990 के दशक की पीढ़ी आगे बढ़ रही है. हमारे स्कूल में बेहद लोकप्रिय बहुभाषी नैतिक विज्ञान पत्रिका पढ़ रहे हैं. समय आगे बढ़ रहा है.