जगदलपुर। कोतवाली पुलिस को आईपीएल के सटोरियों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है। मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि शहर में आईपीएल मैच के दौरान सट्टा का व्यापार फल फूल रहा है। लगातार जनकारी मिल रही थी कि शहर में आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाया जा रहा है। कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में टीम द्वारा लगातार पतासाजी कर ऐसे लोगो पर नजर रखा जा रहा था, इसी दौरान कल के पंजाब विरुद्ध मुम्बई इंडियंस के मैच में हाईटेक सट्टा का काम करने वाले शहर के दो युवक फयाज ढेबर निवासी इंदिरा वार्ड एवं सन्नी साव निवासी प्रतापगंज पारा को गिरफ्तार किया गया है।
दो लोगो से 20,000 रु नकद एवम 4 मोबाइल सहित 10 लाख से अधिक की सट्टा पट्टी बरामद किया गया है। ये दोनो युवक मोबाईल एप्प के माध्यम से आईपीएल में सट्टा व्यापार का काम कर रहे थे। दोनो व्यक्तियों को 4 A जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। लगातार जगदलपुर पुलिस को दूसरी बड़ी सफलता मिली है।