रायपुर। इस बार दशहरा पर्व भी कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ेगा, यह तय हो गया है। जिला प्रशासन ने दशहरा उत्सव को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया है, जिसमें स्पष्ट कर दिया गया है कि इस बार दहन करने के लिए केवल 10 फीट का ही पुतला बनाया जा सकता है। उत्सव के लिए 50 से अधिक लोगों को जमा होने पर पाबंदी लगाई गई है, तो केवल खुले स्थानों में दहन की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया गया है।
रायपुर जिला अतिरिक्त दंडाधिकारी विनीत नंदनवार ने बताया कि वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए आम लोगों के साथ ही दशहरा उत्सव आयोजन समितियों से इस बात की अपील की गई है कि इस बार उत्सव को सीमित रहते हुए मनाया जाए, ताकि महामारी के दुष्प्रभाव से बचा जा सके।