पेंड्रा। मरवाही उपचुनाव के तारीख की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो चुकी है। लिहाजा अब मरवाही में निर्वाचन आयोग की सख्ती भी नजर आ रही है। आयोग के उड़नदस्ता ने उपचुनाव से पहले मरवाही के पीपरडोल गांव में अजीत जोगी की 23 नग फ्रेम की फोटो जब्त की गई है। चुनाव आयोग के उड़नदस्ता दल ने की कार्रवाई करते हुए इसे प्रचार सामग्री माना है। मरवाही उपचुनाव की आचार संहिता लगने के बाद ही कांग्रेस जिला कार्यालय के बाहर से साड़ियों से भरी ट्रक की जब्ती और भाजपा की शिकायत के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।
पेंड्रा थाने में इस मामले में पुलिस ने धारा 171(ई) के तहत स्थानीय व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त किया है। वहीं दूसरे मामले में 30 सितंबर को उड़नदस्ता दल ने कोरबा और पेंड्रा जिले की सीमा में मातिनदाई के पास एक कार से साढ़े तीन लाख रुपये जब्त किए थे। जिसके संबंध में मरवाही के दानीकुंडी के एक व्यापारी के द्वारा संबंधित दस्तावेज पेश किए जाने पर चुनाव अधिकारियों ने इस जब्त रकम साढ़े तीन लाख रूपये को व्यापारी को वापस लौटा दिया है।