रायपुर। मेडिकल की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि छात्रा ने खुदकुशी क्यों की है, वहीं मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतिका जांजगीर जिले की रहने वाली है। मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर जिले में रहने वाली एक छात्रा जबलपुर में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी।
गुरुवार शाम का छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है।