रायपुर। जोगी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस पर तंत्र-मंत्र का आरोप लगाया था। उनके इस आरोप पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ने जोरदार पलटवार किया है। मरवाही उपचुनाव के पहले गरमाई सियासत के दौर में आरोप-प्रत्यारोप स्वाभाविक है, लेकिन जिस तरह के आरोप सत्तारूढ़ कांग्रेस पर लग रहे हैं, उसे लेकर कांग्रेस किसी भी तरह का बादल नहीं घिरने देना चाहती है।
जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी के तंत्र-मंत्र वाले बयान पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मरकाम ने पलटवार किया है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम अमित जोगी के ट्वीट पर निशाना साधते हुए बयान दिया है कि तंत्र-मंत्र में कांग्रेस विश्वास नहीं करती। अमित जोगी खुद तंत्र-मंत्र करवाते हैं। मरकाम ने आगे कहा है कि अमित कैसे चुनाव जीतते हैं, सबको मालूम है। बता दें गुरुवार को अमित जोगी ने ट्वीट कर खुद के खिलाफ तंत्र-मंत्र करवाने का आरोप लगाया था।
ख़ैर इन सब बातों से मैं कदापि भयभीत नहीं हूँ क्योंकि मेरे पिता जी @ajitjogi_cg जी हमेशा कहते थे कि जिसके सिर के ऊपर ग़रीबों का हाथ होता है वो कभी अनाथ नहीं हो सकता।छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से मेरे परिवार के ऊपर लाखों लोगों का आशीर्वाद है!
फ़साने से बचाने वाला बढ़ा होता है!
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) October 1, 2020
अमित जोगी ने ट्वीट पर लिखा था कि मुझे जानकारी मिली है कि इस कहावत को चरितार्थ करते हुए जब मुझे फसाने में सरकारी तंत्र काम नहीं आया तो जोगी परिवार से लगाव रखने वाले सज्जन ने अपनी पार्टी के प्रत्याशी चयन की आड़ में कल बिलासपुर के मोतिमपुर में मेरे विरुद्ध तंत्र-मंत्र किया।
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा था कि खैर इन सब बातों से मैं कदापि भयभीत नहीं हूँ क्योंकि मेरे पिता जी हमेशा कहते थे कि जिसके सिर के ऊपर गरीबों का हाथ होता है वो कभी अनाथ नहीं हो सकता।छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से मेरे परिवार के ऊपर लाखों लोगों का आशीर्वाद है!