दक्षिण पूर्व मध्य रेल रायपुर रेल मंडल के रायपुर स्टेशन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर रायपुर स्टेशन पर महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किए तत्पश्चात सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई । पी.पी.यार्ड भिलाई सहित सभी स्टेशनों,यूनिटों पर महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर सभी स्टेशनों पर श्रमदान, स्वच्छ्ता कार्यक्रम किया गया ।
रायपुर स्टेशन पर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करने के तत्पश्चात स्टेशन परिसर में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । स्वच्छता शपथ दिलाई कि अपने आसपास साफ-सफाई रखेंगे ,सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे । इसके साथ लोगों को जागरूक किया गया की सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम हमारे परिसर, हमारे समाज, हमारी कॉलोनियों ,हमारे कार्यालय परिसरों, सार्वजनिक स्थलों पर सफाई को महत्व देंगे, गंदगी मिटाने का सबसे आसान तरीका है कि गंदगी को होने नहीं दिया जाए और अपने – अपने कचरे के प्रति स्वयं जिम्मेदार बने । स्टेशन डायरेक्टर रायपुर द्वारा प्लेटफार्म ,स्टेशनों परिसरों में अन्य स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित भी किये गए । पार्किंग स्टैंड परिसरों को विशेष रूप से साफ किया गया ।
इसी कड़ी में आज दुर्ग स्टेशन के कोचिंग डिपो में कोचों में यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु पोस्टर लगाए गए। दुर्ग स्टेशन पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ,मुख्य स्टेशन प्रबंधक द्वारा श्रमदान किया । इसके साथ ही कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु एडिशनल कलेक्टर के उपस्थिती में सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा आयुर्वेदिक औषधियां स्टेशन परिसर में वितरित की गई और इस बीमारी से बचने हेतु हेल्थ टिप्स भी दिया गया ,साथ ही कहा गया की मास्क लगायें, दो गज की दुरी का पालन करे,बार- बार साबुन से हाथ धोएं, बिना हाथ धोये बार –बार चेहरे ,नाक ,आँखे न छुये । आप की अपनी जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता हैं । जिसके अंतर्गत कार्यालयों, यूनिटों,वर्कशॉप में जयंती के अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों ने श्रमदान कर फलीभूत किया । पी.पी.यार्ड भिलाई में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया, लोगों को जागरूक करने हेतु पेंटिंग,रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।