मुंबई। टीवी की अभिनेत्री सारा खान के पैरों तले जमीन तब खिसक गई जब उनका नाम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग्स मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी की राडार में होने की बात कहकर लोगों ने खबरें छाप दीं। हालांकि, एनसीबी ने सारा को जांच पड़ताल या पूछताछ के लिए तलब नहीं किया लेकिन मीडिया और सोशल मीडिया में उनका नाम खूब उछाला गया।
सारा के साथ इस मामले में उनके सह कलाकार रहे अंगद हसीजा का भी नाम चल रहा था। सारा कहती हैं कि इस तनाव में एक बार तो उनके दिमाग में खुदकुशी के भी ख्याल आने लगे थे। सारा कहती है कि लोगों ने बिना कुछ जाने, सीधे उन पर इल्जाम लगाना शुरू किया और खरी खोटी सुनाईं। इस बात से वो काफी परेशान है।
सूत्रों से पता चला है की अब जिन अभिनेत्रियों का नाम सामने आ रहा है वे खुद ही अपने आप को पहले से तैयार कर जा रही है पूछताछ में।
सारा बताती हैं, ‘लोगों ने मुझे ड्रग एडिक्ट (नशे की लती) कहना तक शुरू कर दिया। इस घटना ने मुझे हिला कर रख दिया था। मैं उस समय अपने आप को मार देना चाहती थी। मैं आज जहां हूं, वहां पहुंचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है। मैं चाहती हूं कि लोग इसे याद रखें। जिस तरह वह अपनी बहन और बेटियों के लिए इज्जत चाहते हैं, वैसा ही सम्मान दूसरी औरतों को दें।’