रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी है बीते 8 माह के अंतराल में कोरोना की चपेट में आए कुल 118000 संक्रमित मरीजों में से 1002 लोगों की मौत हो चुकी है।
बड़ी बात यह है कि पहले 100 मरीजों की मौत मैं करीब 90 दिन लगे थे जबकि शेष 900 मरीजों की मौतें महक 40 दिन में हो गई है। और यह सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इसमें दो राय नहीं कि बीते दिनों के हालात और वर्तमान की परिस्थितियों में काफी कुछ बदलाव आया है। प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों की संख्या भले ही कम नहीं हो रही है लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या में काफी कमी आ गई है।
जरूर रखें ध्यान
कोरोनावायरस से बचाव के लिए देश में अब तक कोई वैक्सीन नहीं आया है, और ना ही इसका कोई समुचित इलाज मिल पाया है। लिहाजा बचाव ही इस महामारी से बचने का सबसे बड़ा उपाय है, इसलिए यह अपील हर किसी से है कि स्वयं की सुरक्षा के लिए लगातार मास्क का प्रयोग करें, सैनिटाइजर का उपयोग हमेशा करते रहे, बार-बार हाथ धोते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। तब कहीं जाकर इस महामारी से निजात पाया जा सकता है।