मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में रहस्यों से अब पर्दा उठता जा रहा है। एम्स जो रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी है, उसमें मौत का वक्त पोस्टमार्टम से 10-12 घंटे पहले बताई जा रही है। सुशांत का पीएम रात 11.30 बजे किया गया, इस लिहाज से सुशांत ने दिन के 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच खुदकुशी को अंजाम दिया था। दोपहर तीन बजे के बाद उनकी खुदकुशी को लेकर खबरें सामने आईं थी।
कुर्ते से लटकर दी थी जान
जिस कुर्ते के कपड़े से लटक कर सुशांत ने सुसाइड की थी उसके बारे में मुंबई पुलिस को फॉरेंसिक रिपोर्ट 27 जुलाई को मिली थी। रिपोर्ट के अनुसार कुर्ता 200 किलो का वजन बर्दाश्त करने में सक्षम था। कुर्ते के कपड़े का फाइबर, सुशांत के गले में पाए गए फाइबर से मेल भी खाता था। अब सीबीआई के पास इन सभी मामले की रिपोर्ट्स है और वो अपने स्तर पर इस बात का पता लगा रही है कि मामला ठीक वैसा ही है या इसके पीछे कोई और ही सच्चाई है।