मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में हत्या और आत्महत्या को लेकर जारी जांच पुरी हो चुकी है। एम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत ने आत्महत्या ही की थी। सीबीआई अब फाॅरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर ही जांच को आगे बढ़ाएगी। जांच जो अब तक हत्या व आत्महत्या को लेकर उलझी हुई थी, उसके एक किनारा मिल गया है। अब सवाल यह है कि सुशांत ने आत्महत्या क्यों की, किसने उसे खुदकुशी के उकसाया, ऐसा क्या दबाव था, जिसकी वजह से उसे अपनी जिंदगी खत्म करनी पड़ गई।
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट में हत्या की बात को खारिज किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन हालातों में मौत हुई है वो बताती है कि इसमें किसी किस्म का फाउल प्ले नहीं है और ये आत्महत्या का मामला है। एम्स मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को सीबीआई के साथ अपनी जांच रिपोर्ट कूपर अस्पताल द्वारा निकाले गए निष्कर्षों के साथ शेयर की थी।
एक लैपटॉप, हार्ड डिस्क, कैनन कैमरा और दो मोबाइल फोन सीज किए गए थे जिनकी जांच अभी चल रही है। अब तक की पड़ताल की बात करें तो सीबीआई कुल 20 से ज्यादा लोगों से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है जो इस मामले में आरोपी थें जांच में अभी सभी आयाम पूर्णतः खुले हुए है। जानकारी के मुताबिक यदि अभी भी कोई ऐसा पहलू सामने आता है जिसमें हत्या का एंगल नजर आता है तो इसमें आईपीसी की धारा 302 भी जोड़ दी जाएगी जो इरादतन हत्या के लिए लगाई जाती है। हालांकि पिछले 57 दिनों की तफ्तीश में इस तरह का कोई भी तथ्य नजर नहीं आया है जो ये इशारा करता हो कि एक्टर की हत्या हुई थी।