रायपुर। राजधानी के एक क्लब में ड्रग्स के खुलासे और फिर मुंबई से आकर यहां पर कोकिन बेचने के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों के बाद राजधानी में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। कोकिन के साथ दबोच के गए दोनों आरोपियों ने कई बड़े रहस्यों से पर्दा उठाकर पुलिस को भी चैंका दिया है। हालांकि राजधानी में ड्रग्स का यह कारोबार आज की ताजा खबर नहीं है, बल्कि सालों से यह सब चला आ रहा है, लेकिन तब ना तो तात्कालीन सरकार एक्शन में आई और ना ही पुलिस ने ध्यान दिया।
अब इस मसले को लेकर पुलिस का रवैया सख्त हो गया है। अब तक हुए खुलासों के बाद इस मामले में शहर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढ़ेबर का बड़ा बयान सामने आया है। महापौर ढ़ेबर ने कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर ही रही है। इसके अलावा और जिन लोगों के नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ भी सख्ती बरती जाएगी।
इसके साथ ही महापौर ढ़ेबर ने कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को लेकर शहरी सरकार कलेक्टर और एसएसपी के साथ रणनीति बनाएगी, ताकि आगे इस मौत के कारेाबार को शहर में पनाह ना मिले।