रायपुर। राज्य लोक सेवा आयोग को प्रदेश में 500 से ज्यादा प्रोफेसरों की भर्ती का प्रस्ताव मिला है, इसके अलावा करीब 500 अन्य पदों पर भी भर्ती के प्रस्ताव विभिन्न विभागों के माध्यम से सीजीपीएससी के पास पहुंचे हैं, जिन पर परीक्षा लेने की तैयारी शुरू की जा रही है।
सीधी भर्ती के इन रिक्त पदों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य गठन के बाद पहली बार प्रोफेसरों की भर्ती के लिए कदम बढ़ाए जा रहे हैं और कांग्रेस सरकार में यह काम हो रहा है, यह उनके लिए सौभाग्य की बात है।
इस मामले को लेकर उन्होंने बगैर नाम का उल्लेख किए डाॅ0 रमन सरकार को कोसते हुए कहा कि यह काम काफी पहले हो जाना चाहिए था, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि 15 सालों तक सत्ता में बैठे रहने के बावजूद भाजपा की रमन सरकार ने इस महत्वपूर्ण विषय पर ध्यान नहीं दिया।