रायपुर। मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा चुनाव समिति की आज बैठक होने वाली है। प्रदेश में महज 14 सीटों पर सिमट चुकी भाजपा अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए इस उपचुनाव में ऐसा उम्मीदवार खड़े करने के फिराक में है, जो सत्तारूढ़ कांग्रेस को पटखनी देने के साथ ही जोगी कांग्रेस के उम्मीदवार अमित जोगी को भी धूल चटा सके।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय के लिए भी मरवाही उपचुनाव प्रतिष्ठा का विषय है, क्योंकि बतौर प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद यह उपचुनाव होने जा रहा है, लिहाजा भाजपा इस मसले को लेकर आज मंथन करेगी, जिसमें प्रदेश चुनाव समिति के दिग्गज अपना मत रखेंगे।
बता दें कि भाजपा में स्थानीय उम्मीदवार को लेकर पहले से ही कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय चार उम्मीदवार लगातार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर दबाव बना रहे हैं कि मरवाही में केवल स्थानीयता को प्राथमिकता दी जाए, ताकि चुनाव जीतने में आसानी हो। बहरहाल किसकी चलती है, यह तो बाद का विषय है। चुनाव समिति की बैठक में आज किन विषयों को लेकर चर्चा होगी, इस बात का पहले इंतजार है।