मुंबई। युवा अभिनेता आयुष्मान खुराना ने यूनिसेफ के सेलिब्रिटी एडवोकेट बनने के साथ ही अपनी आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है। उन्होंने बच्चों के खिलाफ होने वाली हिंसा के लिए एक वैश्विक अभियान चलाया है। इस अभियान के अंतर्गत वह अपने आप को बच्चों के खिलाफ होने वाली हिंसा के लिए लोगों को जागरूक करने और इस पर प्राथमिकता दिखाने के लिए प्रतिबद्ध समझते हैं।
आयुष्मान ने एक इंटरव्यू में दिए बयान से यह साफ कर दिया है कि बच्चों पर होने वाले जुल्म को बिल्कुल सहा नहीं जाएगा। वर्ष 2018 में आई नेशनल क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक देश में हर घंटे में पांच मामले बच्चों के साथ हुए यौन शोषण के आते हैं। इस तरह की खबरों से दुखी होकर आयुष्मान कहते हैं कि बच्चों के हिंसा के मामले अब स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आयुष्मान कहते हैं, ‘यूनिसेफ के सेलिब्रिटी एडवोकेट होने के नाते मेरी भूमिका है कि मैं बच्चों के अधिकारों के लिए अपनी आवाज उठाऊं। यूनिसेफ ने भी मुझे इसलिए ही चुना है कि मैं अपने काम में अपनी आवाज और अपनी लोकप्रियता का फायदा उठाकर इन मामलों के प्रति जागरूकता फैलाऊं।’
अपनी बात जारी रखते हुए आयुष्मान ने कहा, ‘जिन मामलों पर मैं सबसे ज्यादा ध्यान दे रहा हूं उनमें से एक बच्चों के साथ होने वाली हिंसा भी है। उनके साथ होने वाले किसी भी गलत काम को अब स्वीकार नहीं किया जाएगा और इसे रोकने की पूरी कोशिश की जाएगी।
आपको बता दे की अभी फिलहाल आयुष्मान अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में है। हालही में उन्होंने अभिषेक कपूर की आने वाली फिल्म की तैयारी कर रहे है। जिसके लिए उन्हें उस फिल्म के करैक्टर के अनुसार अपना बॉडी लुक तैयार करना हैं। इसके तैयारी वो अपने घर से ही कर रहे है। अभी इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग बस रेडी है , फिल्म का नाम अभी नहीं सोचा गया है।