नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी सिंह ने पार्टी लीडर भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में बीजेपी ज्वॉइन कर ली है। श्रेयसी नेशनल शूटर हैं, पिता के निधन के बाद उनकी मां पुतुल सिंह भी सांसद रही हैं। उन्हें लेकर चर्चा है कि बीजेपी श्रेयसी सिंह को इस बार चुनावी मैदान में भी उतारेंगी। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वो आरजेडी में शामिल हो सकती थीं, लेकिन आज उन्होंने बीजेपी में शामिल होकर सभी कयासों को आगे बढ़ने से रोक दिया है।
also read : दर्दनाक सड़क हादसा : दो बाइक में जोरदार भिड़ंत… मौके पर ही तीन की मौत… एक गंभीर… जांच में जुटी पुलिस…
बीजेपी के साथ श्रेयसी ने शुरू की राजनीतिक चर्चा
काफी दिनों से मीडिया में श्रेयसी सिंह के राजनीति में कदम रखने की चर्चा थी। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वह आरजेडी में शामिल होंगी। लेकिन अब साफ हो चुका है कि श्रेयसी सिंह अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत बीजेपी के साथ कर रही हैं। श्रेयसी नेशनल शूटर हैं। 2018 के राष्ट्र मंडल खेलों में वह स्वर्ण पदक जीती थीं। इससे पहले ग्लासगो में हुए 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी की डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता था।