नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर जबकि मौतों के मामले में तीसरे नंबर पर बना हुआ है।
हालांकि, राहत की बात ये है कि देश में अब तक 5427706 कोरोना मरीज इस महामारी (Covid-19) को मात देकर ठीक हो चुके हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन आज कोरोना वैक्सीन (Vaccine) के आने की तारीख का ऐलान कर सकते हैं।
Tune-In tomorrow at 1PM to learn more about India's #COVID19Vaccine plan !
When will we get #COVID19 vaccination? Who will be vaccinated first? What are the Government’s #COVID_19 immunization targets for Q2 2021? All these & more will be answered tomorrow on #SundaySamvaad ! pic.twitter.com/0UQ7a9oOoK
— Dr Harsh Vardhan (Modi Ka Pariwar) (@drharshvardhan) October 3, 2020