कोरबा। जिले के दीपका कोल माइंनिग में ट्रांसपोर्ट करने वाले एक दफ्तर में 30 लाख की लूट की खबर मिल रही है। लूट की वारदात रात 2 बजे की बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा सहित उनकी टीम और डाॅग स्क्वाड भी मौके पर है। वारदात के वक्त कंपनी के दफ्तर में 2 गार्ड मौजूद थे, जिन्हें बंधक बनाकर पीटा गया, उसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात कंपनी के दफ्तर में दो गार्ड तैनात थे, रात 2 बजें के लगभग शातिर अपराधियों ने दफ्तर में धावा बोल दिया और दोनों गार्ड की जमकर पिटाई करने के बाद उन्हे एक कमरे में बंधक बना लिया। गार्ड को बंधक बनाने के बाद आरोपियों ने दफ्तर के कैश रूम की आलमारी तोड़कर उसमें रखे नगदी को लेकर मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस को इस लूट की जानकारी दी गयी। सुबह जैसे ही इस वारदात की जानकारी कोरबा एस.पी. अभिषेक मीणा को मिली तो वो खुद मौके पर पहुंचे और बंधक बने गार्ड से जानकारी लेने के साथ ही घटनास्थल का जायजा लिया।
पुलिस कप्तान मीणा ने आशंका व्यक्त की है कि गार्ड के बताने के अनुसार रात के वक्त हुए इस वारदात में 2 से 3 अपराधी शामिल थे। नगद कितना था ये अभी स्पष्ट नहीं है। कंपनी के अकाउंटेंट लेजर से मिलान कर रहे है जिसके बाद ही स्पष्ट किया जा सकेगा कि वास्तव में कितने रूपयो की लूट हुई है। घटनास्थल की जानकारी लेने के बाद प्रथम दृष्टया इस घटना में शामिल अपराधियों को दफ्तर में कैश रखे होने की जानकारी होने की बात प्रतीत हो रही है। ऐसे में उम्मींद जताई जा सकती है कि अपराधी लोकल होगें और उनका कंपनी के किसी कर्मचारी से कनेक्शन भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस टीम घटना के हर पहलु की बारीकी से जांच करने के साथ ही डाॅग स्क्वाड की मदद ले रही है।