अभनपुर के साऱखी गांव में नवविवाहिता ने केरोसिन डालकर खुदकुशी कर ली थी। जिसके बाद उसके मायके पक्ष ने ससुराल वालों के ऊपर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतिका की सास नीराबाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कैसे हुई थी घटना ?
अभनपुर थाना प्रभारी बोधन साहू ने बताया कि मृतिका हेमलता साहू की शादी रीति रिवाज से जून 2020 को कमलेश साहू निवासी सारखी के साथ हुई थी । जिसके बाद दिनांक 19.09 .2020 को हेमलता साहू अपने घर का दरवाजा अंदर से बंद करके खुद पर केरोसीन छिड़ककर आग लगा ली । जिसके बाद पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं पुलिस की जांच में पाया गया कि मृतिका की सास नीरा बाई उर्फ राजकुमारी साहू मृतिका को खेत में काम करने की बात को लेकर आए दिन ताना मारकर गाली गलौच करती थी।
जिससे मानसिक रूप से तंग और प्रताडित होकर हेमलता ने ऐसा घातक कदम उठाया । जिसके बाद सबूतों के आधार पर पुलिस ने आऱोपी नीरा बाई को गिरफ्तार कर रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया है।