अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर डॉक्टर और नर्सो की लापरवाही सामने आई है। जहाँ 24 दिन के नवजात बच्चे को गलत ब्लड ग्रुप का ब्लड चढ़ाया गया..वही परिजनों ने इस मामले में बड़ी लापरवाही करने का आरोप डॉक्टर और नर्सो पर लगाया है..सूरजपुर जिले के ग्राम तारा से डिलिवरी करवाने आई महिला को मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में भर्ती कराया गया था। बच्चा कमजोर पैदा होने के कारण बच्चे को वेंटीलेटर में रखा गया।लेकिन हद तो तब हो गई जब अस्पताल के किसी और नवजात को ब्लड चढ़ाने की आवश्यकता थी और नर्सों ने तारा गांव की इस महिला के बच्चे को खून चढ़ाना शुरु कर दिया। जैसे ही परिजनों को इस बात की जानकारी हुई उन्होंने अस्पताल में हंगामा कर दिया।
इधर ड्यूटी डॉक्टर ने इस पूरे मामले से खुद को अलग कर लिया। डॉक्टर के मुताबिक अस्पताल में ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई है। यदि बच्चे को खून की जरुरत होती तो उनके परिजनों से मंगवाया जाता जबकि ऐसा हुआ ही नहीं है।परिजनों के इस हंगामे के कुछ देर बाद ही डॉक्टर ने बच्चे को आईसीयू में भर्ती किया है जहां पर उसका इलाज जारी है।लेकिन जरा सोचिए यदि परिजनों ने बच्चे पर ध्यान नहीं दिया होता तो क्या होता। बहरहाल अस्पताल प्रबंधन भले ही जवाब देने से बच रहा हो लेकिन ऐसे मामलों ने मेडिकल कॉलेज की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिया है।