रायपुर। छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के तत्वाधान में अनुकंपा नियुक्ति हेतु पूर्व राज्य परिवहन निगम के मृत कर्मचारियों के परिजन के क्रमिक उपवास तीसरा दिन भी जारी रहा |
छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष दुखीराम घृतलहरे उपाध्यक्ष गजेश यदु ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पूर्व राज्य परिवहन निगम (सी आई डी सी) के कर्मचारी छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के सदस्य हैं और आकस्मिक निधन हुए कर्मचारी साथियों के परिजनों का क्रमिक उपवास आज तीसरा दिन भी जारी रहा उपवास में देवीलाल शुक्ला, के के पांडे, विवेक चौहान, मोहम्मद जुनैद, जगजीत सिंह, प्रेम नारायण साहू, भूपेंद्र साहू द्वारा उपवास किया गया और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम अनुकंपा नियुक्ति के आदेश को जारी करने हेतु कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया इस प्रदर्शन में राकेश साहू प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, जिला अध्यक्ष सुखीराम घृतलहरे, उपाध्यक्ष गजेश यदु, महामंत्री प्रकाश शुक्ला, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, क्रांति पदाधिकारी बेनी राम गायकवाड, ज्वाला कश्यप, पेंशनर संघ से सीएल साहू, तिलक यादव, जितेंद्र ठाकुर, रामसागर भोंसले, के के पटेल एवं अन्य कर्मचारी साथी उपवास में इस आंदोलन में उपस्थित रहकर रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी नहीं करने की दशा में आगे आंदोलन और तेज होगा जो कि सरकार शीघ्र सीआईडीसी के कर्मचारियों के आश्रितों को छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य विभाग एवं निगम मंडल के समस्त विभागों में अनुकंपा नियुक्ति दी जा चुकी है सिर्फ 75 परिवार के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए सरकार गोलमोल जवाब देते हुए 10 वर्ष बीत गए |