रायपुर। भारतीय जनता पार्टी माना मंडल द्वारा महावीर नगर चौक में आज नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डेहरिया का पुतला दहन कर तत्काल इस्तीफे की मांग की है. उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रशासन के ज़िम्मेदार मंत्री डेहरिया द्वारा इस प्रकार का बयान देकर की बलात्कार जैसा अपराध छोटी घटना है, छत्तीसगढ़ की बालिकाओं का अपमान है जिसके लिए नैतिकता के आधार पर अपनी गलती स्वीकार करते हुए मंत्री डेहरिया को मंत्री पद से तत्काल इस्तीफ़ा देना चाहिए।
वही माना मंडल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मंत्री डेहरिया ने छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किया है,भारतीय जनता पार्टी इसको सहन नही करेंगी। अगर मंत्री डेहरिया ने तत्काल माफी नही मांगी तो यह विरोध प्रदर्शन निरंतर ज़ारी रहेगा।
प्रदर्शन में कार्यक्रम संयोजक विलास सुतार,जितेंद्र नाग, विकास शुक्ला,अमलेश सिंह,चयंन जैन,प्रेम टंडन,राधिका यादव,जूही कुम्हार,नरेश पिल्ले,पवन सिंघल, टीकम ताडु,भरत नायक, कमल नारायण धुरू,दीपक वर्मा,नेतराम साहू ,कमल जससवानी उपस्थित रहे।