रायपुर। राज्य के डीजीपी डीएम अवस्थी ने आज वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए प्रदेश के सभी रेंज के आईजी और जिलों के पुलिस कप्तानों की बैठक ली। वर्तमान हालात और अपराधिक गतिविधियों की जिलेवार समीक्षा के उपरांत बढ़ते महिला अपराधों पर डीजीपी ने नाराजगी जाहिर की। डीजीपी अवस्थी ने सभी आईजी और पुलिस कप्तानों को सख्त निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों में सख्ती से पेश आएं, किसी तरह की ढ़िलाई ना करें।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दूधमुंही बच्चियों से लेकर युवतियों और उम्रदराज महिलाओं के साथ अनाचार की लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं। गिरफ्तारियों के बाद भी महिला अपराध में कमी नहीं आने की वजह से डीजीपी अवस्थी की नाराजगी स्वाभाविक थी। लिहाजा उन्होंने बेहद कड़े शब्दों में अधिकारियों को निर्देशित किया है।
इसके अलावा प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार को लेकर भी डीजीपी अवस्थी ने प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से चर्चा की और इस पर अंकुश लगाए जाने के लिए सख्त कार्रवाई किए जाने निर्देशित किया।