रायपुर। राजधानी के ईदगाह भाठा में आज बुलडोजर चलाए जाने की तैयारी हो गई है। इसके लिए प्रशासन ने बड़ी तादाद में पुलिस बल पहले से तैनात कर दिया है। इस इलाके में अवैध कब्जा जमाकर लोग सालों से नशे के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने नशे के खिलाफ शुरू किए अभियान के तहत आज ईदगाह भाठा के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाने का फैसला लिया है।
राजधानी में नशे के अवैध कारोबार के खुलासे के बाद से हरकत में आई पुलिस और प्रशासन की टीम एक के बाद एक स्मगलरों के ठिकानों पर दबिश देकर रोजाना नया खुलासा कर रही है। इसी क्रम में आज पुलिस अफसरों की एक बड़ी टीम नशा कारोबारियों के खिलाफ एक्शन की तैयारी में है। कार्रवाई के लिए बुलडोजर के साथ भारी पुलिस बल और निगम की टीम लाखे नगर ईदगाह भाठा मैदान पहुंची। बता दें कि लाखे नगर ईदगाह भाठा मैदान में भारी संख्या में अवैध कब्जा हुआ है। खबर है कि यहां बड़ी संख्या में नशे का कारोबार फल-फूल रहा था।
बता दें कि रविवार को उरला में नशीली गोलियां और कैप्सूल बेचने के आरोप में मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार किया गया है। आरोपी संचालक हरीश गायकवाड़ चोरी छिपे बिना डॉक्टरी पर्चे के नशीली गोलियां और कैप्सूल बेचता था। उरला थाना पुलिस की कार्रवाई में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली गोलियां और सीरप बरामद किया है।