रायपुर। राजधानी के इंद्रप्रस्थ स्थित वंडरलैंड पार्क के तीन संचालकों के खिलाफ पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। मामला 08 मार्च का है जब मृतक प्रशांत नायक पिता पूरण नायक उम्र 24 वर्ष अपने अन्य साथियों के साथ घूमने के लिए वंडरलैंड पहुंचा था। टॉय ट्रेन की पटरी पर अचेत हालत होने से उसे संकल्प अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक के निरीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित किया गया।
दीनदयाल उपाध्याय थाना पुलिस ने उस वक्त घटना में मर्ग कायम किया था, और मामले की जांच में जुट गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि पंचामृत एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विद्युत विनियमों के उल्लंघन फलस्वरुप घटित हुई घटना में युवक की मौत हुई थी। जिसके बाद वंडरलैंड के संचालकों रामरतन चैधरी, कैलाशचंद दुजारी, शैलेष कुमार केडिया पर आईपीसी की धारा 304 ए के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी कोलकाता निवासी है व जल्द ही इस मामले में उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।