मुंबई। कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते महाराष्ट्र में कई महीनों से बंद होटल, फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट और बार आदि की सेवाएं सोमवार से दोबारा शुरू हो गईं। महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार, संचालन शुरू करने वाले होटल-रेस्टोरेंट व बार को कोविड-19 के रोकथाम संबंधी नियमों का पालन करना होगा और वे 50% क्षमता के साथ ही संचालन कर सकेंगे।
Maharashtra: Hotels, food courts, restaurants and bars in the state resume their services today, months after they were closed in the wake of #COVID19 pandemic. The services are resuming with 50% capacity from today. Visuals from Mumbai. pic.twitter.com/qpptGSAlOk
— ANI (@ANI) October 5, 2020