भोपाल। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया है। वहीं अब जल्द ही 28 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम भी सामने आ जाएंगे। मिल रही जानकारी के अनुसार बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 28 सीटों के उम्मीदवारों का चयन कर लिया।
वहीं संभावना जताई जा रही है कि आज या फिर कल बीजेपी उम्मीदवारों का औपचारिक कर सकती है। बता दें कि मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना नौ अक्टूबर को जारी की जाएगी।
इसके साथ ही नामांकन का सिलसिला शुरू हो जाएगा। नामांकन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर रखी गई है। 19 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। मतगणना 10 नवंबर को होगी।