कोरिया। जिले के भरतपुर में रमदहा वाटरफॉल में पिकनिक मनाने आए मध्यप्रदेश का एक युवक डूब गया। स्थानीय पुलिस बल और रेस्क्यू टीम लाश बरामद करने के लिए दो दिनों तक प्रयास में जुटी रही, लेकिन असफलता हाथ लगी। वहीं तीसरे दिन किशोर का शव अपने आप 2 पत्थरों के बीच फंसा हुआ नजर आ गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को मध्यप्रदेश के केशवाही से 6 युवक पिकनिक मनाने के लिए भरतपुर विकासखंड के ग्राम बेनीपुरा स्थित रमदहा वाटरफाल में आए हुए थे। शाम 4 बजे के करीब नहाने के दौरान नाबालिक सौरभ पिता कमलेश सिंह ग्राम बचवार थाना जैतपुर की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद कोटाडोल पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। घटना देर शाम होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया था। जिला प्रशासन को सूचना मिलने पर सुबह करीब 11 बजे रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। रात तक कोशिश जारी रही, लेकिन बारिश की वजह से कामयाबी हाथ नहीं लगी। रेस्क्यू टीम ने दूसरे दिन भी पूरी ताकत झोंकी, पर शव बरामद नहीं हो पाया है।
https://youtu.be/u9Le5E5986s
ग्रामीणों का कहना है कि सेल्फी लेने के दौरान नाबालिक का पैर फिसल गया था और वह गिर पड़ा और डूब गया। मृतक किशोर के परिजन भी घटना स्थल पहुंच चुके थे, जिनका इस हादसे के बाद से बुरा हाल है। रेस्क्यू टीम के हाथ लगी असफलता के बाद शव मिलने की आस टूट गई थी, पर आज सुबह अचानक दो पत्थरों के बीच एक लाश फंसी हुई नजर आई, जो सौरभ की ही थी।