धमतरी। शुक्लाभाठा गांव के रहने वाले खेमलाल साहू अपने बेटे जयप्रकाश के साथ सुबह खेत की तरफ गए थे और दोनों के मौत की खबर आई। पुलिस के मुताबिक, सोमवार की रात तेज हवा की वजह से घर की बाड़ी में लगा तार जमीन पर गिर गया था।
ALSO READ : BREAKING : 91 वर्षीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा कोरोना से संक्रमित… एम्स में भर्ती
सुबह खेमलाल बिजली तार को उठा रहा था, तब ही अचानक करंट लगने से दोनों जमीन में गिर पड़े। संजीवनी 108 एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल ले जाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड में डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मगरलोड पुलिस इस पूरी घटना की जांच कर रही है।
ALSO READ : VIDEO : आ गया ‘मिर्जापुर-2’ का जबरदस्त ट्रेलर… फिर भौकाल दिखाने आ गए कालीन भैया… देखे ट्रेलर
दरअसल जिले के एक गांव में मंगलवार सुबह पिता-पुत्र की करंट से मौत हो गई। बीती रात गांव में तूफान आया था, बारिश हुई थी। मौसम में आई तब्दीली की वजह से बिजली का तार टूटकर खेत में गिर गया था।
इसकी चपेट में आने की वजह से यह हादसा हुआ। इस वजह से 37 साल के युवक और उसके 9 साल के बेटे की मौत हो गई। घटना शुक्लाभाठा गांव की है।