बिलासपुर। माइक्रो फायनेंस कंपनी के साथ मिलीभगतकर पंजाब नेशनल बैंक को करोड़ों का चूना लगाकर फरार हुए तात्कालीन बैंक मैनेजर रवि पटनायक को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा है। इस मामले में फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर विश्वजीत भौमिक पहले ही गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन पटनायक फरार हो गया था, जिसके पीछे बिलासपुर पुलिस ने काफी दौड़ लगाई, पर वह पुलिस को छकाने में कामयाब रहा। पर उसकी कोशिशों पर पुलिस ने पलीता लगा ही दिया।
बता दें कि बिलासपुर में उड़ान माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मालिक विश्वजीत भौमिक के साथ करोड़ों के घोटाले में शामिल पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन मैनेजर रवि पटनायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रवि पटनायक लम्बे समय से फरार था।
दरअसल, लोन दिलाने के नाम पर विश्वजीत भौमिक ने करोड़ों रुपए का घोटाला किया था, भौमिक के साथ व्यापार विहार शाखा के PNB बैंक मैनेजर रवि पटनायक की भी मिलीभगत थी।
इन्होंने फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर कई लोगों के नाम पर लोन निकाल लिए थे। मामले में अलग-अलग थानों में कंपनी के मालिक विश्वजीत भौमिक के खिलाफ करोड़ों रुपए के फर्जी लोन निकालने का मामला दर्ज किया गया था।
इसी कड़ी में तत्कालीन बैंक मैनेजर के खिलाफ भी सिरगिट्टी थाने में मामला दर्ज था। विश्वजीत की गिरफ्तारी पहले हो चुकी थी, लेकिन उसके साथ फर्जीवाड़े में शामिल तत्कालीन बैंक मैनेजर रवि पटनायक फरार चल रहा था। जिसे सिरगिट्टी पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।